गन्ना समिति ज्वालापुर के चेयरमैन बने विरेश

सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर के चेयरमैन और उप चेयरमैन के पद के लिए चुनाव हुआ। चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से विरेश प्रताप सिंह को चेयरमैन और बुद्धिमहा प्रताप सिंह को उप चेयरमैन घोषित किया गया। दोनों पदाधिकारियों का किसानों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। निर्वाचित चेयरमैन और उप चेयरमैन ने गन्ना किसानों की समस्याओं के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ने की बात कही। गुरुवार को ज्वालापुर हाईवे के समीप सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर सुबह करीब 11 बजे चेयरमैन और उप चेयरमैन का चुनाव हुआ। यहां किसानों ने चुनाव में प्रतिभाग किया। चुनाव अधिकारी पीयूष आर्य ने बताया कि विरेश प्रताप सिंह को चेयरमैन और बुद्धिमहा प्रताप सिंह को उप चेयरमैन निर्विरोध चुना गया है। विरेश ने कहा कि गन्ना किसानों के भुगतान के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। जिन किसानों का भुगतान अटका हुआ है, उन्हें भुगतान दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में भाजपा नेता सुशील चौहान, पूर्व चेयरमैन बलवंत सिंह चौहान, सुरेश चौहान, योगेश, ठाकुर राजेश चौहान, प्रमोद चौहान, बसंत चौहान, मनीष चौहान, अमरीष चौहान, नीरज प्रधान, सुधीर चौहान, सतेंद्र, चंदन, संजय चौहान आदि शामिल रहे।